उत्तर प्रदेश: सरकार द्वारा यहाँ के नागरिको के लिए एक योजना शुरू की गई है जिसमे आप अब अपने घर बैठ कर भी Onlineअपना Driving Licence बनवा सकते है इस योजना को (UP Transport Department) ने इसकी शुरुआत की है। इसमें आपको पहले driving licence बनाने के लिए (R T O Office) जाना पड़ता था|या किसी Agent से बनवाना पड़ता था जिसमे कई बार एजेंट Frod होने पर पैसे लेकर भाग जाता था |
अब आपको किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा इसमें अब Learning Licenceके लिए पहले आवेदन कर देवे 1महीने बाद आपका Driving Licence बन कर आपके घर आ जायेगा इसमें आपको बता दे की पहले आपके द्वारा भेजे गए पत्रों की जाँच की जाएगी और फिर10 दिन में आपके पत्ते पर यह भेज दिया जायेगा|उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई इस योजना से यहाँ के नागरिको को बहुत लाभ होने वाला है
इसमें जो व्यक्ति विकलांग है उसके Licenceपर उसके वाहन के नंबर भी लिखे हुए रहेंगे ताकि उससे यह पत्ता रहे की वो किसी भी प्रकार का दुर्घटना वाहन न चलाये उत्तर प्रदेश सरकार की योजना में आपको बता दे की किसी को वाहन चलाने के लिए Driving Licence की जरूरत होती है । इसलिए यहाँ की सरकार द्वारा इस योजना को Onlineकर दिया गया जिसमे आपको अपने टाइम की बचत होगी और पैसे की बचत होगी|उत्तर प्रदेश सरकार की योजना के तहत ड्राइविंग लाइसेंस आपको प्राप्त होगा यदि आप गाड़ी चलना नहीं जानते हो तो आपको यह प्राप्त नहीं होगा । इसमें आपको किसी भी दफ्तर के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी और ना ही कोई आपके पैसे खा कर भाग सकता है इसमें आर्टिकल बाकि जानकारी दी जाएगी इसको आप ध्यान पूर्वक पढ़े
Contents
उत्तर प्रदेश ड्राइविंग लाइसेंस के लिए दस्तावेज
- आधार कार्ड
- 4पासपोर्ट साइज फोटो
- आवेदकर्ता के पास १० की मार्कशीट होना जरूरी है
- इसके पास पुलिस प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है
- आवेदकर्ता के पास स्वास्थ्य प्रमाण पत्र भी होना जरूरी है|
ड्राइविंग लाइसेंस उत्तर प्रदेश ऑनलाइन आवेदन
- उत्तर प्रदेश ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदन करने के लिए सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- इसमें आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा
- इसमें आपको ड्राइविंग लाइसेंस का फॉर्म दिखाई देगा
- इसमें आप इसके द्वारा पूछी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक भर देवे।
- अब आपको जरुरी कागजात जैसे बिजली का बिल,स्वास्थ्य प्रमाण पत्र, पुलिस प्रमाण पत्र आदि को स्कैन करना पड़ेगा
- आपको Submit Button पर Clickकरना है|
- इसमें आपका फॉर्म आगे चला जायेगा
- अब आपको टू व्हीलर या फॉर व्हीलर वाहन के लिए आवेदन करना है
- इसमें आवेदन के लिए आपका वाहन आपके साथ लेकर जाना पड़ेगा|
Registration Link: www1.uptransport.org/
ड्राइविंग लाइसेंस खोने पर क्या करे
- ड्राइविंग लाइसेंस खोने जाने आप इसके बदले Duplicate Licence भी निकलवा सकते इसके लिए कुछ नियमो का पालन करना पड़ेगा|
- इसमें आपको सबसे पहले अपने नजदीकी Police station में जाकर इसकी Complain देनी पड़ेगी।
- इस Complain (FIR) की Copy आपके पास होना जरूरी है ताकि आप इसका उपयोग बाद में कर सके|
- इसके बाद आप Notary Office जाये और यहां Affidavit stamp paper तैयार करना पड़ेगा जिसका Chargeभी लगेगा यह पेपर आपके पास Proof रहेगा ।जिसमे लिखा रहेगा आपका Driving Licenceखो चूका है|