राजस्थान अपना खाता इसके माद्यम से लोग अपनी जमींन का दस्तावेज़ व भूमि खाता अब घर बैठे देख सकते है| राजस्थान सरकार द्वारा यह योजना चलाई गई है जिसके बाद अब लोगो को अपने भूमि खाता व जमींन का खाता देखने के लिए तहसील के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है| राज्य सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना से अब लोग ऑनलाइन भी देख सकते है
इसके माध्यम से अब लोग अपने जमींन के सारे रिकॉर्ड ऑनलाइन देख सकते है|राज्य राजस्थान सरकार द्वारा यह योजना ऑनलाइन भी कर दी है| भूमि और राजस्व विभाग,राजस्थान सरकार द्वारा apnakhata.raj.nic.in इस खाता पोर्टल को आधिकारिक रूप से जाँच कर लिया गया है
Contents
अपना खाता इ धरती के फायदे{BENEFIT OF APNA KHATA}
- राजस्थान अपना खाता में आप अपना खतौनी नंबर,खसरा नंबर,जमाबंदी नंबर पत्ता कर सकते है
- इसमें अब लोग अपने घर बैठे अपनी जमींन का रिकॉर्ड देख सकते है|इसके लिए उनको तहसील जाने की जरूरत नहीं है|
- राजस्थान इ धरती में 1.0 में रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद ही ये सुविधा मिल सकती है
- राजस्थान अपना खाता इसमें लोगो अपनी भूमि का रिकॉर्ड जानने के लिए अब पटवारी के पास जाने जरुरत नहीं होगी
राजस्थान खाता नकल प्राप्ति
- गांव पटवार चुनने के लिए अपने गांव के नाम के अक्षर पर क्लीक करे
- अपने गांव का नाम दिख रही सूचि में खोजे और उस पर क्लिक करे
- अब इस खाते में आपको अपना नाम, अपना पिन कोड नंबर, अपने शहर का नाम आदि लिखना है
- राजस्थान अपना खाता इ धरती-इसमें आपको खाते से,खसरा के नाम के विकल्प को चुनना होगा
- इसके बाद आपको अपने कास्तकार नाम सलेक्ट करना होगा
- इसमें चयनित खाता क्रमांक दिख रहा है तो वहा से नक़ल करना होगा
- अपना खाता साइट को मोबाइल में देख रहे है तो इसकी पीडीऍफ़ फाइल डौन्लोड करे
अपना खाता ई-धरती राजस्थान 1.0
- राजस्थान सरकार द्वारा बनाई इस योजना से अब सभी लोग अपना खाता ऑनलाइन देख सकते है
- राजस्थान के सभी लोग अब अपनी जमाबंदी अब ऑनलाइन देख सकते है
- राज्य सरकार द्वारा चलाये इस नियम के तहत सभी राजस्थान में रहने वाले लोग अपनी खसरा नंबर आदि को ऑनलाइन देख सकते सकते है
- इसका नाम राज्य सरकार द्वारा अपना खाता इ धरती रखा है| जिसको भूलेख भी कहा जाता है
- राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना को सभी लोगो की व्यवस्था के लिए बनाया है इसके माद्यम से लोग अपनी जमींन के रिकॉर्ड ऑनलाइन देख सकते है
राजस्थान तहसील गांव पटवार मंडल
सबसे पहले वेबसाइट पर जाना है उसमे तहसील पर सेलेक्ट करना है
- इसमें आपको जमाबंदी गत आदि पर सेलेक्ट करना है
- अब गांव पटवार के नाम का चयन करना है
- आपको बता दे आप इस वेबसाइट को अपने मोबाइल में न देखे| इससे दिक्क्त होती है
- इसके बाद आप इसमें एक छोटा सा त्रिकोण देख रहा है उस पर क्लिक करे
अपना खाता ऑनलाइन कैसे देखे{RAJASTHAN APNA KHATA ONLINE }
- इसमें सबसे पहले वेबसाइट ओपन करने के बाद अपना खाता टैब पर क्लिक करे
- इसमें राजस्थान मान चित्र या नक्शा ओपन होगा
- उसमे आप अपने जिले का नाम सेलेक्ट करे
- अब लास्ट में आप अपनी तहसील का नाम सेलेक्ट करे
update links
UP Bhulekh यूपी भूलेख, खसरा खतौनी, ऑनलाइन नक़ल upbhulekh.gov.in{click here}
Mahabhulekh महाभूलेख महाराष्ट्र (7/12 8अ) ऑनलाइन देखें {click here}
एमपी भूलेख MP Bhulekh naksha mp land record मध्यप्रदेश खसरा खतौनी, भू नक्शा विवरण{click here}