बिहार किसान ऑनलाइन पंजीकरण BIHAR FARMER ONLINE REGISTRATION-2020

किसान पंजीकरण ऑनलाइन{ONLINE REGISTRATION FARMER} इसमें आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए बिहार सरकार द्वारा यह प्रक्रिया (DBT Agriculture )आधिकारिक साइट पर उपलब्ध करा दी गई है| इसमें किसान अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है|

बिहार किसान ऑनलाइन पंजीकरण BIHAR FARMER ONLINE REGISTRATION-2020

आपको बता दे की इसमें पंजीकरण करवाने के लिए किसान को अपनी पूरी जानकारी सही देनी होगी| बिहार सरकार द्वारा यह योजना किसानो को लाभ देने के लिए चलाई गई है| इसमें बिहार सरकार द्वारा सभी किसानो को (DBT) से जोड़ना है| इस योजना से किसान और विभाग दोनों को लाभ होगा

Contents

बिहार किसान पंजीकरण के लिए जरुरी दस्तावेज

  • आवेदक का नंबर आधार कार्ड से जुड़ा होना चाइये
  • आधार कार्ड
  • आवेदक बिहार का ही रहने वाला होना चाइये
  • किसान के बैंक अकाउंट नंबर होना चाइये
  • किसान के बैंक कहते का विवरण और IFSC कोड होना चाइये

किसान इस योजना के लिए आवेदन कैसे करे

सबसे पहले किसान बिहार कृषि विभाग, द्वारा आयोजित वेबसाइट https://dbtagriculture.bihar.gov.in/  पर जाना होगा| इसके लिए आप निचे दिए गए लिंक पर जाकर भी ये सब कर सकते है

बिहार किसान ऑनलाइन पंजीकरण BIHAR FARMER ONLINE REGISTRATION-2020

 

  • ऊपर दिए गए किसान पंजीकरण(farmer registration) लिंक पर क्लिक करे
  • इस पर क्लिक करने बाद एक नया वेब खुलेगा
  • यदि आपके पास मान्य १२ अंको का आधार नंबर है तो चेक बॉक्स में क्लिक करे
  • इस पर क्लिक करने के बाद एक नया विकल्प खुलेगा इसमें जनसांख्यिकी+ओ टी पी व डिपॉजी+ बीआईओ प्रामाणिक पर क्लिक करे
  • अब पंजीकरण के लिए अपना नाम और आधार नंबर बॉक्स में भरे

 

बिहार किसान ऑनलाइन पंजीकरण BIHAR FARMER ONLINE REGISTRATION-2020

 

  • अब आपको कृषि विभाग बिहार द्वारा १३ अंको नंबर आवंटित किया जायेगा
  • इसके बाद आपको पीऍम किसान सामान नाम पर क्लिक करे
  • जब आप क्लिक करेंगे एक नयी विंडो ओपन होगी इसमें आप १३ अंको का नंबर भर देवे

बिहार किसान ऑनलाइन पंजीकरण BIHAR FARMER ONLINE REGISTRATION-2020

 

PM किसान सम्मान निधि योजना का विवरण

योजना का नाम पीएम किसान सामान योजना
किसके द्वारा लॉन्च वित् मंत्री श्री पियूष गोयल जी के द्वारा
लॉन्च की तारीख 1 फरबरी 2019
लाभार्थी लघु और सीमांत किसान
लाभार्थी की संख्या 12 करोड़
योजना का लाभ प्रति वर्ष 6000 रूपये
योजना की आरम्भ तिथि अभी उपलब्ध है
योजना की अंतिम तिथि अभी तक घोषित नहीं की गया
मंत्रालय कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय
योजना की लागत 75००० करोड़ रूपये
बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://dbtagriculture.bihar.gov.in/
केंद्रीय सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/

 

BIHAR DBT कृषि वेबसाइट पर उपलब्ध सेवाएं

  • कृषि यांत्रिकी योजना
  • बीज लाइसेंस आवेदन
  • पुनर्विचार के लिए आवेदन
  • प्रधानमंत्री कृषि योजना
  • सूखाग्रस्त प्रक्रिया के इनपुट
  • पुनर्विचार के लिए आवेदन
  • डीजल अनुदान संसोदन (२०१९-20)

कृषि विभाग बिहार सरकार पंजीकरण

इसमें बिहार किसान सरकार द्वारा इसकी घोषणा बजट २०१९-२० में की थी| इसमें किसान अपना पंजीकरण करवा सकते है| जिसके बाद किसानो इसका लाभ मिलेगा बिहार सरकार श्री पियूष गोयल जी द्वारा इसमें प्रति वर्ष ६००० रुपये तक प्रधान किये जायेगाी इसके आरम्भ तिथि अभी तक उपलब्ध नहीं है | इसका बजट लगबग 75००० हजार करोड़ रखा गया है| इसमें किसानो को (DBT AGRICULTURE) से जोड़ने का है| इसमें किसानो और विभाग दोनों को लाभ मिलेगा इसमें किसानो को लाभ प्राप्त होंगे इस योजना का नाम पीएम किसान निधि योजना रखा गया है

Leave a Comment