यह एक राजस्थान सरकार द्वारा बनाई गई योजना है| इसके माध्यम से सरकारी स्कूलों का निर्माण करने से है|इसकी घोषणा सरकार द्वारा 5अगस्त 2017 को की गई थी|
Gyan Sankalp Yojana{राजस्थान ज्ञान संकल्प योजना}
राजस्थान सरकार इस योजना के माद्यम से राजकीय विद्यालयों की स्थिति का निर्माण करके उनको मजबूत बनाने से है| जिससे की इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चो को अच्छी सुविधाएं दे सके| राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना को राजस्थान में जितने भी राजकीय विद्यालय है| उन सब का निर्माण करवाने की घोषणा की गई है| इस योजना में कोई सहयोग देना चाहता है तो दे सकता है| इस योजना से तहत रजथान के प्रत्येक जिले में विद्याद्यान के सिग्नेचर कैम्पेन भी चलाये जायेगे|
राजस्थान ज्ञान संकल्प योजना की विशेषताएं
- राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से ये लोग किसी एक स्कूल को गोद ले सकते है|इन स्कूल में पढ़ रहे बच्चो को उनकी आवश्यकता के अनुसार सामान उपलब्ध करवा कर उनकी जरूरतों को पूरा कर सकते है
- राजस्थान ज्ञान संकल्प योजना का मुख्य कार्य अनेक दानदाताओ व भामाशाओं से जुड़े लोगो को कॉर्पोरेट करना व राजस्थान में अनेक स्कूलों में पढ़ रहे बच्चो को सिखाने के लिए उनकी बेसिक जरूरतों में ध्यान आकर्षित करने से है| इसके माध्यम से राजकीय विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चो को बहुत कुछ सिखने को मिल सकता है|
- जो दानदाताओ द्वारा धनराशि दान की जाएगी उसको आयकर विभाग द्वारा ८०(जी) छूट दी जाएगी|और इतना ही नहीं जो लोग विदेशो से दान करना चाहते है उनके लिए सरकार द्वारा फॉरेन कंट्रीब्यूशन आदि की दस्तावेज कार्यवाही भी इसके अंतगर्त उपलब्ध होगी| जिसके उन लोगो को दान करने में आसानी होगी|
- राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना के तहत किसी भी दान की गई राशि को कर के दायरे में नहीं रखा जायेगा| इस योजना में नागरिक अपनी इच्छा से दान कर सकता है|
राजस्थान ज्ञान संकल्प के प्रमुख बिंदु
योजना का नाम | राजस्थान ज्ञान संकल्प योजना |
आरमभ तिथि | 5अगस्त 2017 |
उद्देशय | ढांचागत विकास |
आरम्भ की गई | राजस्थान मुख्यमंत्री द्वारा |
लाभ | बुनियादी सुविधाएं |
श्रेणी | state Government scheme |
लाभार्थी | माध्यमिक विद्यालय |
आधिकारिक वेबसाइट | http://gyansankalp.nic.in/ |
ज्ञान संकल्प योजना क्या है?
राजस्थान पोर्टल योजना एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है जो व्यक्तिगत रूप से दानदाताओ को भामाशाह से जोड़कर उनके द्वारा किये जाने वाले दान को राजस्थान के राजकीय विद्यालयों के निर्माण में व इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चो की बेशिक जरूरतों को पूरा करने में श्हायता दे सके
इस योजना के माध्यम से किस प्रकार की मदद की जा सकती है
ज्ञान संकल्प योजना में विभिन्न प्रकार जैसे: किसी भी प्रोजेक्ट को सपोर्ट करके,दान कर के, किसी भी स्कूल को गोद लेकर, मुख्यमंत्री विधान कोष में सहयोग कर के, इसमें लोग नया प्रोजेक्ट भी लेकर सहयोग कर सकते है
Gyan Sankalp Portal Registration{ज्ञान संकल्प योजना ऑनलाइन पंजीकरण }
इस योजना में अब ऑनलाइन भी पंजीकरण कर सकते है इसके लिए लिंक निचे दी गई हैं | सबसे पहले आप इस वेबसाइट पर जाए|
important link http://gyansankalp.nic.in/{click here}