मोदी सरकार ने कुसुम योजना को किसान की ऊर्जा सुरक्षा के लिए किया गया ताकि किसान इसकी मदद से अपने खेतो में सिचाई का काम कर सके| देश में कई जगह पर किसान बिजली के सकंट से जूझ रहे है |इसको ध्यान में रख कर कुसुम योजना को लागु किया है जो सोलर पैनल की ऊर्जा से चलाने की योजना है| कुसुम योजना का एलान साल 2018-19 में किया गया इस योजना का एलान वित्त मंत्री अरुण जेटली ने किया था
Contents
कुसुम योजना राजस्थान{kusum yojana rajasthan}
कुसुम योजना से राजस्थान में जो किसान कड़ी मेहनत करके अपना घर चला रहे है उनको अब इस योजना से भी पैसा मिलेगा| इस योजना से 3.44 प्रति रूपये की दर तय की है| बंजर जमीन में खेती करने वाले किसान इस योजना से भी पैसा कमा पाएंगे | कुसुम योजना का पैसा सीधे उनके बैंक अकाउंट में जाएगा |
कुसुम योजना का उद्देश्य {Importance of Kusum Yojana 2020}
- इस योजना का उद्देश्य भारत में रहने वाले किसान कड़ी मेहनत करके अपने परिवार को चला रहे है उनकी मदद करने से है |कुसुम योजना से किसान अपने खेतो की सिचाई आसानी से कर सकेंगे|
- कुसुम योजना को मोदी सरकार ने २०२२ तक तीन करोड़ पम्पो को बिजली/डीजल की जगह इसको सोलर पैनल से चलाने की घोषणा की है
- मोदी सरकार ने इस के पहले चरण में उन पम्पो को रखा है जो बिजली या डीजल से चल रहे है |इसमें 17.5 लाख पम्पो को पहले सौर ऊर्जा से चलाने की व्यवस्था की जाएगी | जिससे की किसान इस योजना का लाभ उठा सके|और इससे बिजली की खपत भी काम होगी|
- कुसुम योजना से किसानो को बहुत लाभ होगा इसमें उनको बस कुल लागत का 10 फीसदी अपने पास से देना पड़ेगा| बाकि ४५००० हजार करोड़ रुपये का इंतजाम बैंक लोन से किया जायेगा|
कुसुम योजना 2020 {kusum yojana 2020}
कुसुम योजना से भारत में रहने वाले सभी किसानो को बहुत लाभ होगा |जैसा की आप सब जानते है|की हमारे भारत में किसान बहुत मेहनत करके खेती करता है |इसके लिए उसको बैंको व साहूकारों से लोन भी लेना पड़ता है और अगर खेती सही से नहीं हुई तो फिर किसान कर कैसे जमा करा पाएंगे|क्यूंकि भारत एक कृषि महान देश है |इसी को ध्यान में रखते हुए हमारे देश के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने कुसुम योजना को चलाया है| अब किसान सोर ऊर्जा की मदद से खेती कर सकेंगे उनको ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा |
कुसुम योजना से होने वाले लाभ
- कुसुम योजना से किसानो की बिजली की खपत कम होगी|
- कुसुम योजना से बैंक किसानो को कुल व्यय `का ३०% हिस्सा लोन के रूप में प्रधान करेगी
- कुसुम योजना किसानो को दो तरह के फायदे पहुंचाएगी
- कुसुम योजना से किसानो को मुफ्त में सिचाई के लिए बिजली दी जायगी
-
इस योजना से मेगावाट अतिरिक्त बिजली का उत्पादन होगा
कुसुम योजना ऑनलाइन आवेदन {kusum yojana registration 2020}
कुसुम योजना के तहत हमारे देश के किसान जो खेती करने के लिए पम्पो का उपयोग करते है उन सब के लिए ख़ुशी की बात ये है की उनको अब सोर ऊर्जा से पम्पो को लगा दिया जायेगा जिससे की उनको परेशानी का सामना करना पड़ेगा| इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानो को ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा | जिसकी लिंक निचे दी गई है|
ऑनलाइन फॉर्म भरने इस लिंक पर जाये वह आपको ऑनलाइन आवेदन के लिए लिंक मिल जायेगा उसमे आपको पूछी जाने वाली जानकारी को भर देना इसके बाद लास्ट में संबित कर देना है | kusum yojana login then Click Here
कुसुम योजना के लिए जरुरी पात्रता
- आवेदन करने वाला किसान होना चाहिए
- उसके पास आधार कार्ड होना जरुरी है
- इसके लिए बैंक अकाउंट नंबर भी होना जरुरी है
latest news: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में नहीं जानते ज्यादातर किसान: सर्वे