नरेंद्र मोदी स्कूटी योजना 2020 AMMA TWO WHEELER YOJANA

तमीलनाडु: प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा यह योजना तमिलनाडु में रहने वाले लोगो के लिए शुरू की है जिसमे आपको बता दे की इस योजना को जयललिता (अम्मा टू व्हीलर )के नाम से भी जानते है इस योजना के माद्यम से नरेंद्र मोदी जी तमिलनाडु की गरीब महिंलाओं की मदद करने के लिए चला रहे है| इस योजना को तमिलनाडु की पूर्व चीफ मिनिस्टर जयललिता की 70वि जयंती पर शुरू किया गया है

https://www.sarkariresultalerts.in/?attachment_id=1815

इस योजना के तहत 1लाख से ज्यादा स्कूटी तमिलनाडु में काम करने वाली महिलाओ को वितरण की जाएगी उनको स्कूटी आधी रेट में मिलेगी| जिससे की उनको काम पर जाने में आसानी हो|तमिलनाडु की सरकार द्वारा यहाँ पर बहुत सारी योजना लागु की जिसका लाभ तमिलनाडु में रहने वाली कार्यरत महिलाए उठा सकती| तमिलनाडु सरकार यहां की महिलाओ के लिए नई-नई योजना शुरू करते रहती है| अम्मा स्कूटी योजना नए साल में शुरू हुई है जिसमे आवेदन 4जून से 21 जुलाई तक शुरू कर दिए जायेंगे इस योजना का शुभारम्भ करते हुए नरेंद्र मोदी जी ने 5 महिलाओ को स्कूटी व उनके सार्टिफिकेट भी दिए|

अम्मा स्कूटी योजना 2020

अम्मा स्कूटी योजना में नरेंद्र मोदी जी बताया की तमिलनाडु की पूर्व मंत्री जयललिता जी आयरन लेडी के नाम से जानी जाती थी| उनकी 70वी जयंती पर इसका शुभआरंभ किया गया| इस योजना का नाम हमारे प्रधान मंत्री जी अम्मा टू व्हीलर रखा साथ ही उन्होने बताया की इस योजना के माद्यम से महिलाओ को अब काम पर जाने में आसानी होंगी| इस योजना में सरकार उनको 50% फीसदी या 25000तक सब्सिडी भी उपलब्ध करवाएगी आपको बता दे की इस योजना को तमिलनाडु में रहने वाले सभी परिवार तक पहुंचाने का प्रयास किया जायेगा जिसका लाभ सभी तमिलनडु महिलाओ को मिल सके|

अम्मा स्कूटी योजना के लिए जरुरी पात्रता

  • इस योजना का लाभ तमिलनाडु में रहने वाली महिलाओ को मिलेगा|
  • इस अम्मा टू व्हीलर योजना में आवेदन करने वाला नागरिक तमिलनाडु राज्य का ही होना चाइये
  • इस योजना में आवेदन के लिए महिला की उम्र 18 से 40वर्ष तक हिनी चाइए
  • इस योजना में एक परिवार से केवल एक ही महिला आवेदन कर सकती है
  • अम्मा स्कूटी योजना में तमिलनाडु की महिलाओ को सब्सिडी भी मिलेगी
  • इस योजना में 125(CC) से कम की क्षमता वाले वाहन के लिए यह सब्सिडी लागु की जाएगी
  • इस योजना में आवेदक की वार्षिक आय 2.5 लाख से अधिक होनी चाहिए|
  • इस योजना में तमिलनाडु द्वारा बताया गया की जो परिवार विधवा, विकलांग महिलाओ द्वारा चलाये जा रहे है उन सभी परिवारों को भी सरकार प्राथमिकता देगी

अम्मा स्कूटी योजना के जरूरी दस्तावेज

  • आय प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड की प्रतिलिपि
  • आयु प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता कॉपी
  • निवास का प्रमाण
  • ड्राइविंग लाइसेंस की प्रतिलिपि

अम्मा स्कूटी योजना में ऑनलाइन आवेदन 2020

  • इस योजना में आवदेन के लिए सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर क्लीक्ल करे जिसका लिंक निचे दिया गया है
  • इसके बाद आपको अम्मा स्कूटी योजना लिंक डाउनलोड पर क्लिक करना होगा
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा इसमें आप आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते है
  • इस योजना के फॉर्म को आप आपने क्षेत्र के जोनल ऑफिस में जमा करवा सकते है

https://www.sarkariresultalerts.in/?attachment_id=1813

 LINK:

tamilnadumahalir.org click here