भारत हमारे देश के प्रधान मंत्री द्वारा इस योजना को इसलिए शुरू किया है क्यूंकि यहाँ के युवा बेरोजगार घूम रहे है उन सब के लिए इस योजना से लाभ उठाने का मौका है इसमें पंजीकरण करवा कर आप आना खुद का कारोबार कर सकते है|केंद्र की सरकार का मानना की देश के युवाओ में टेलेंट तो बहुत है
लेकिन बेरोजगारी की वजह से वो आगे नहीं बढ़ पा रहे है जिसके कारण हमारे देश में बेरोजगारी और गरीबी बढ़ रही है इसको दूर करने और हमारे देश को आगे ले जाने के लिए इस योजना को शुरू किया गया है जिसमे आपको बैंको द्वारा कम ब्याज पर लोन दिया जायेगा जिससे की आप अपना कारोबार कर सके|
Contents
PMEPG योजना 2020
प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा इस योजना को चलाने का उद्येश्य यहाँ की बेरोजगारी को कम करना और हमरे देश को आगे बढ़ाना है देश के युवाओ को रोजगार दे कर उनके भविष्य को सफल बनाया जा सके इस योजना के अंतगर्त यदि आप अपना कारोबार करना चाहते है तो आप इस योजना में पंजीकरण करवा कर 10 लाख रूपये तक की सहायता प्राप्त कर सकते है और अपना कारोबार शुरू कर सकते है।आपको बता दे की केंद्र सरकार द्वारा आपको जिसमे अपने कारोबार की शुरुआत कर सकते है।केंद्र सरकार द्वारा मार्च 2020 तक 10 लाख जॉब का मौका देने की घोषणा भी की गई है।
PMEGP योजना के लिए जरुरी पात्रता
- इस योजना में आवेदन करने वाले की उम्र 18 से ऊपर होनी चाइये
- इस योजना में आवेदकर्ता को लोन के लिए काम से काम8 क्लास तक पढ़ा हुआ होना जरुरी है
- PMEGP योजना में यदि आप नया कारोबार कर रहे है तभी इसका लाभ उठा सकते है पुराने कारोबार को आगे ले जाने के लिए इस योजना का लाभ आपको नहीं मिलेगा।
- आपने किसी और GOVT.में आवेदन किया हुआ है तो आपको इस योजना में आपको लोन नहीं मिलेगा|
PMEGP लोन के लिए जरुरी कागजात
1.आधार कार्ड
2.पेन कार्ड
3.पासवर्ड साइज फोटो
4.वोटर आई डी
5.बॉनफाइड
PMEGP राशि में कितना लोन मिलेगा
1.इस योजना में ओपन कैटेगरी वाले व्यक्ति को ग्रामीण क्षेत्र के उद्योग करने के लिए 25% सब्सिडी मिलेगा आप शहरी क्षेत्र में उद्योग कर रहे है तो आपको 15%तक सब्सिडी मिलेगा| इसमें आपको 10% पैसा तक अपने पास से लगाना पड़ता है
2.इस योजना में ओ बी सी सर्विस मेन को ग्रामीण क्षेत्र में उद्योग करने के लिए35% सब्सिडी मिलेगी और शहरी क्षेत्र में उद्योग शुरू करने के लिए25%तक सब्सिडी मिलेगी।इसमें आपको 5% पैसा तक अपने पास से लगाना पड़ता है|
PMEGP लोन योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
1.इसमें आवेदन करके लोन लेने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होना|इसकी लिंक आपको निचे दी जाएगी
2.इसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन होना|
3.इसमें आप पूछी गई जानकारी को ध्यान पूर्वक भर देवे
4.इसके बाद PMEGP एप्लीकेशन फॉर्म को kvic के तरफ से इसको आगे डिस्ट्रिक्ट ऑफिस में भेज दिया जायेगा|
5.इसके बाद आपके बैंक खाते की जाँच होगी
6.यदि आपके बैंक के कागजात सही है तो आपको लोन दे दिया जायेगा|
UPDATED LINK: www.kviconline.gov.in/