सक्षम हरियाणा योजना ऑनलाइन आवेदन|Hariyana Saksham Yojana Online Form 2019-20

हरियाणा सरकार द्वारा योजना को यहाँ के युवाओ को सक्षम बनाने के लिए शुरू किया गया है जो 2016 से चलाई जा रही है जिसका नाम हरियाणा सरकार ने युवा भत्ता योजना रखा है इसमें यहाँ के युवा जो की पढ़ने के बाद भी बेरोजगार है और रोजगार की तलाश में घूम रहे है इस योजना के माध्यम से युवाओ को विभिन सराकरी कम्पनियो में काम लगा कर उनको रोजगार की सुविधा उपलब्ध करने से है|

https://www.sarkariresultalerts.in/?attachment_id=1900

इसके लिए आवेदन 2019-20 में शुरू हो चुके है इसमें मेट्रिक किये हुए या डिप्लोमा किये हुए भी आवेदन कर सकते है। हरियाणा सरकार द्वारा भत्ता मेट्रिक किये हुए छात्रों को हर महीने भत्ता दिया जायेगा। हरयाणा सरकार ने यह कदम यहाँ के बेरोजगार युवाओ को देख कर बनाई है इसमें आवेदन केवल हरियाणा के निवासी कर सकते है|

सक्षम हरियाणा योजना का उद्देश्य 2020

इस योजना को शुरू करने का उद्द्येश्य हरियाणा के बेरोजगार युवाओ को रोजगार देना और उनकी मन पसंद रूचि के अनुसार अलग अलग कम्पनियो में भेज कर रोजगार का अवसर दिलाने से है इसमें हरियाणा सरकार द्वारा यहाँ की बेरोजगारी को खत्म करने के लिए यह कदम उठाया गया है इसमें सरकार यहाँ के शिक्षित युवा व युवतियों को बेरोजगारी भत्ता भी देगी और उनको काम करने का अवसर भी प्रधान करेगी हरियाणा सरकार द्वारा चलाई इस योजना में युवाओ को अलग अलग जगह भेजा जायेगा जिसमे उनको उनकी कार्यक्षमता के अनुसार काम दिया जायेगा
हरियाणा सरकार द्वारा चलाई इस योजना में काम करने वालो एक महीने में बस 100 घंटे काम करना है इसमें 4घंटे रोजाना काम करके ग्रेजुएट (post graduate) 9000 रूपये तक महीना कमा सकते है और(graduate) विधार्थी 7500 रूपये तक कमा सकते है।इसमें हरियाणा सरकार इन शिक्षित युवाओ को उनकी पसंद के काम दिलवा के अलग अलग कम्पनियो में भेज देगी। जिससे हरियाणा राज्य की बेरोजगारी कम किया जा सकता है
इसमें आपको बता दे हरियाणा सरकार के पास अभी तक 300 से ज्यादा आवेदन प्राप्त हो चुके है इसमें जो युवा पास हो जायेंगे उन सब को सरकारी कम्पनियो के विभाग में भेज दिया जायेगा और उनको उनकी शिक्षित योग्यता के अनुसार काम दिया जायेगा।हरियाणा सरकार द्वारा यहाँ के युवाओ का प्रोत्शाहन को बढ़ावा देना है।

सक्षम युवा हरियाणा योजना के लाभ 2020(Benefit Of Hariyana yojana)

  • इस योजना के तहत बेरोजगारों को रोजगार के अवसर मिलेंगे|
  • इस योजना का लाभ केवल हरियाणा के निवासी ही उठा सकते है
  • इस योजना के आने से हरियाणा की बेरोजगारी कम हो जाएगी
  • यहाँ के पढ़े लिखे युवाओ को नौकरी के लिए नहीं भटकना पड़ेगा|

सक्षम हरियाणा योजना के लिए जरूरी पात्रता

  • इस योजना में आवेदन करने वाला हरियाणा का निवासी होना चाइये
  • इस आवेदक का नाम एक्सचेंज अप्प्लॉयमेंट में होना चाइये
  • यह पोस्ट ग्रेजुएट होना चाइये
  • इस योजना में आवेदन के आपकी आयु 21 वर्ष से 35 वर्ष तक होनी चाइये
  • इस योजना का लाभ आप केवल 3 वर्षो तक उठा सकते है|

सक्षम योजना हरियाणा भत्ता दर 2020

योग्यता  भत्ता दर
मेट्रिक पास 100 रूपये/ प्रति माह
10+2 सक्षम 900 रूपये /प्रतिमाह
ग्रेजुएट (Graduate) 1500 रूपये/प्रतिमाह
पोस्ट ग्रेजुएट (Post graduate) 3000 रूपये प्रतिमाह

हरियाणा सक्षम योजना में ऑनलाइन आवेदन 2020

  • इस योजना में आवेदन के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक Website पर जाना होगा|जिसकी Link निचे दी गई है|
  • इसमें आप अपनी कॉलिफिकेशन भर देव|
  • इसके बाद Go To Registration परclick करे|
  • इसके बाद आपके सामने एक Page Open हो जायेगा|
  • इस Page में युवा योजना के लिए आप Registration कर सकते है।
  • इसमें पूछी गई जानकारी को सही से भर दे|
  • इसके बाद आपके Number पर OT P भेजा जायेगा|
  • इसके बाद Register बटन पर click  कर दे इसमें आपके E-mail पर Password भेजा जायेगा जोLOG-In के Taim आपके काम आएगा|

UPDATED LINK:  www.haryana.gov.in/

https://www.sarkariresultalerts.in/?attachment_id=1901